चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
जसीडीह: जीआरपी जसीडीह ने चोरी के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शिव कुमार सिंह की पुत्री रितु सिंह ने दस अक्तूबर-13 को जीआरपी दलसिंहसराय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज […]
जसीडीह: जीआरपी जसीडीह ने चोरी के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को देवघर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शिव कुमार सिंह की पुत्री रितु सिंह ने दस अक्तूबर-13 को जीआरपी दलसिंहसराय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी कि जसीडीह स्टेशन में उसके महिला बैग की चोरी हो गयी. बैग में 25 हजार रुपये और एक सैमसंग का मोबाइल था.
पैसा सहित मोबाइल चोरी का मामला प्रक्रिया के तहत जीआरपी जसीडीह आया. इसके बाद जीआरपी में कांड संख्या-50/13 दर्ज कर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
साथ ही चोरी गये मोबाइल का सीडीआर निकाला गया और पुलिस छानबीन में जुट गयी. इसी दौरान बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड देवघर निवासी रोहित तुरी को उक्त चोरी मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार रोहित तुरी को गुरुवार को मधुपुर रेलवे दंडाधिकारी के पास भेज दिया गया.