किसानों ने तेजी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया है. सहकारिता विभाग के अनुसार जिले में 55 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत धान व मकई की फसलों का बीमा कराया है. पैक्स व कृषक मित्रों के जरिये फसलों का बीमा कराया गया है. पूरे जिले में 33,680 एकड़ में लगी धान व मकई की फसलों का बीमा कराया गया है.
इसमें केंद्रीय बीमा कंपनी को कुल 1.40 करोड़ रुपये प्रीमियम राशि के तौर पर मिली है. सर्वाधिक फसल बीमा सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के किसानों ने कराया है. सारवां को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 20,362 किसानों का बीमा कराया गया है.

