आपसी विवाद में युवक गंभीर

देवघर: आपसी विवाद में बकझक के बाद एक युवक रहस्यमय परिस्थिति में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना देर शाम की है. लहूलुहान हालत में खुद नरसिंह टॉकीज के समीप मुहल्ला निवासी रविराज जजवाड़े उर्फ नन्हें इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. उसके प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि धारदार हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:07 AM
देवघर: आपसी विवाद में बकझक के बाद एक युवक रहस्यमय परिस्थिति में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना देर शाम की है. लहूलुहान हालत में खुद नरसिंह टॉकीज के समीप मुहल्ला निवासी रविराज जजवाड़े उर्फ नन्हें इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. उसके प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि धारदार हथियार से रविराज के हाथ का नस कट गया है, जिससे काफी खून बह गया.

उसे भरती कर ब्लड चढ़ाने की सलाह दी गयी. रविराज का कहना है कि एक आरोपित ने तलवार से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. रविराज से पूछताछ के बाद दोनों पदाधिकारी घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंचे.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि रविराज का एक व्यक्ति से कुछ विवाद था. फुटेज में मिला है कि अंदर में दोनों के बीच बकझक हुई, इसके बाद रविराज बाहर निकला और शीशा से खुद पर हमला कर जख्मी कर लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.