वोटिंग के बाद भी नहीं हो सका प्रधान का चयन
चुनाव. नौ साल से एसडीओ कोर्ट में चल रहा है मामला सारठ : सारठ अंचल में पहली बार मधुपुर एसडीओ कुंदन कुमार ने आमसभा कर मतदान के जरिये ग्राम प्रधान चयन के लिए सारठ पहुंचे थे. डाकबंगला में निर्धारित समय पर लकड़ाखोंदा व मगनाहीर खास मौजा के रैयतों के साथ बैठक में भाग लिया. मधुपुर […]
चुनाव. नौ साल से एसडीओ कोर्ट में चल रहा है मामला
सारठ : सारठ अंचल में पहली बार मधुपुर एसडीओ कुंदन कुमार ने आमसभा कर मतदान के जरिये ग्राम प्रधान चयन के लिए सारठ पहुंचे थे. डाकबंगला में निर्धारित समय पर लकड़ाखोंदा व मगनाहीर खास मौजा के रैयतों के साथ बैठक में भाग लिया. मधुपुर अनुमंडल न्यायालय मे चल रहे वाद की संख्या पीए 225 /2007-08 व पीए 227/2007-08 में दोनों खास मौजा को नोटिस किया गया था. प्रधान के लिए दावेदार रबुल मियां व अयुब मियां थे.
चुनाव प्रक्रिया में लकड़ाखोंदा मौजा के लिए कुल 14 रैयत में से 11 ने भाग लिया. वोटिंग में अयूब मियां को छह व रबुल मियां को पांच मत मिले. मगनाहीर मौजा में कुल 16 रैयत में से 12 रैयत ने वोटिंग मे भाग लिया. यहां रबुल मियां को 10 व अयूब मियां को दो ही मत मिले.
एसडीओ कुंदन कुमार ने दोनों चुनाव में किसी को भी दो तिहाई बहुमत नहीं मिलने पर प्रधान का चयन नहीं किया जा सका.
उन्होंने कहा कि इससे संबंधित आदेश पारित किया जायेगा. इस अवसर पर सारठ सीओ धनंजय पाठक, सीआइ ब्रजेंद्र चौबे, कर्मचारी अमरेश झा, चंद्रकिशोर राय, नाजीर धर्मेंद्र पासवान, गौतम कुमार, अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद सिंह, इकबाल अली, पंचम राय आदि थे.
दाेनों जगह दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर सके दावेदार
सारठ अंचल के लकड़ाखोंदा व मगनाहीर मौजा के लिये होनी थी चयन प्रक्रिया
लकड़ाखोंदा के 14 में 11 रैयत हुए शामिल
मगहनाहीर के 16 में 12 रैयत ने वोटिंग में लिया हिस्सा
दिनभर डाकबंगला में रही गहमागहमी