9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्के जमा लें और ग्राहकों को भी दें : डीजीएम

एसबीआइ के सभी ब्रांच मैनेजर को निर्देश डीजीएम ने कहा : सिक्कों का आदान-प्रदान जरूरी सिक्के प्रचलन में हैं, परेशानी हो तो करें शिकायत बाजार में दुकानदार सिक्के न ले तो थाने में लिखित शिकायत करें बैंक यदि सिक्के लेने में आनाकानी करे तो उच्चाधिकारी से मिल कर समस्या बतायें देवघर : सिक्के की खन-खन […]

एसबीआइ के सभी ब्रांच मैनेजर को निर्देश

डीजीएम ने कहा : सिक्कों का आदान-प्रदान जरूरी
सिक्के प्रचलन में हैं, परेशानी हो तो करें शिकायत
बाजार में दुकानदार सिक्के न ले तो थाने में लिखित शिकायत करें
बैंक यदि सिक्के लेने में आनाकानी करे तो उच्चाधिकारी से मिल कर समस्या बतायें
देवघर : सिक्के की खन-खन से आम और खास सब परेशान’ खबर छपने के बाद एसबीआइ देवघर जोन के डीजीएम परेश चंद्र बारीक ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसबीआइ की सभी शाखाओं में सिक्के लेने और ग्राहकों को देने का निर्देश दिया है.
डीजीएम के आदेश के बाद एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में शनिवार को काफी सिक्कों का लेन-देन हुआ. सिक्के जमा भी लिये गये और ग्राहकों को भी दिये गये. इसी तरह अन्य एसबीआइ के ब्रांच में भी सिक्के जमा लिये गये. वहीं अब भी अन्य बैंकों की शाखाओं में सिक्के जमा करने में परेशानी तो हो ही रही है, बाजारों में एक रुपये के सिक्के लोग लेना नहीं चाह रहे हैं. इसके लिए संबंधित बैंक के अधिकारी भी अपने अधीनस्थ बैंक की शाखाओं को सिक्के लेन-देन का निर्देश दे रहे हैं.
डीजीएम ने संताल की सभी शाखाओं को जारी किया निर्देश: देवघर जोन एसबीआइ के डीजीएम श्री बारीक ने संताल के लगभग 178 एसबीआइ की शाखाओं में निर्देश जारी करके ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खयाल रखने को कहा है.
उन्होंने बैंक मैनेजरों से कहा है कि सिक्के आपके पास जमा देने कोई व्यवसायी या आम ग्राहक आता है तो सिक्के अवश्य जमा लें. वहीं दूसरी ओर जो ग्राहक पैसे की निकासी करते हैं उन्हें एक न्यूनतम राशि का सिक्का भी दें ताकि सिक्के का भंडारण बैंक में नहीं हो, यह बाजार में प्रचलन में रहे.
सिक्कों का लेन-देन पहले भी होता था. मीडिया के माध्यम से सिक्के के प्रचलन की बातें सामने आयी है. साधना भवन एसबीआइ मुख्य शाखा से भारी मात्रा में सिक्के जमा भी लिए जा रहे हैं और ग्राहकों को बैंक से सिक्का दिया भी जा रहा है. सिक्के सभी प्रचलन में हैं. जागरुकता के अभाव में लोगों को परेशानी हो रही है.
-कुमार उमेश्वर सिंह, एजीएम, एसबीआइ साधना भवन मुख्य शाखा, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें