मोहनपुर: प्रखंड के कन्या उवि भवन में रविवार को रसोइया, संयोजिका व जलसहिया की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवकी देवी ने की. बैठक में एपवा के राष्ट्रीय सचिव गीता मंडल ने कहा कि चोटीकटवा एक अफवाह है. महिलाएं अंधविश्वास की शिकार हो रही हैं. पुलिस प्रशासन भी इस अफवाह के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने की बात कर रही है.
मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुई बैठक में एक भी महिला प्रतिनिधि या महिला सामाजिक कार्यकर्ता को नहीं बुलाये जाने की कड़ी निंदा की गयी. कहा कि रसोइया, संयोजिका व जल सहिया के शोषण के खिलाफ चार सितंबर को राज्य भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा तथा राज्यपाल के समक्ष वार्ता की जायेगी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयदेव सिंह, जल सहिया अध्यक्ष देवकी देवी, प्रमीला देवी, मुनि देवी, मोनू देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

