दुस्साहस: बाइक सवार दो युवक पहुंचे करीब और कर दी फायरिंग, भाई के सामने बहन को मारी गोली
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोड़ के समीप अपराह्न करीब 3:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा कोड़ाबांध निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अराधना कुमारी उर्फ काजल को गोली मारी गयी. गोली काजल के बायें पैर में एड़ी के ऊपर आर-पार हो गयी. भाई अमन सिंह ने दोस्तों के सहयोग से अराधना को लाकर […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मोड़ के समीप अपराह्न करीब 3:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा कोड़ाबांध निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अराधना कुमारी उर्फ काजल को गोली मारी गयी. गोली काजल के बायें पैर में एड़ी के ऊपर आर-पार हो गयी. भाई अमन सिंह ने दोस्तों के सहयोग से अराधना को लाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, एएसआइ रामानुज सिंह, जीके मित्रा व सुबोध राम सशस्त्र बलों के साथ अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पुलिस को दिये बयान में अराधना ने बताया कि भाई के साथ वह बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ला निवासी अवधेश सिंह के मकान में किराये पर रहती है.
घटना के पूर्व वह भाई अमन के साथ घूमने नंदन पहाड़ की तरफ जा रही थी. उसी क्रम में कालीबाड़ी मोड़ पर पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवक उनलोगों के पास आकर रुका. बाइक में पीछे बैठे छोटू धपरा को भाई-बहन ने पहचान लिया. बाइक आकर रुका ही था कि छोटू ने अराधना पर गोली चलाई. गोली उसके पैर में लग गयी. इसके बाद भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल को छान मारा किंतु गोली का खोखा नहीं मिल सका है. घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी चला रखी है. घटना को लेकर अराधना के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 523/17 भादवि की धारा 327 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि घायल अराधना रमा देवी बाजला महाविद्यालय के डी-3 की छात्रा है. वहीं उसका भाई अमन देवघर कॉलेज में आइएससी का छात्र है. समाचार लिखे जाने तक अराधना काे गोली मारे जाने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. ऐसे में पुलिस भी प्रथम द्रष्टया मामले को संदिग्ध भरी निगाह से देख रही है.