बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़, हुए कई अनुष्ठान
देवघर: चैत मास पंचमी तिथि पर बाब मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ तिथि पर सैकड़ों की संख्या में आये भक्तों ने अपने बच्चों का उपनयन व मुंडन संस्कार संपन्न कराया. देर शाम तक बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन सहित परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के बरामदे पर उपनय, मुंडन व […]
देवघर: चैत मास पंचमी तिथि पर बाब मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुभ तिथि पर सैकड़ों की संख्या में आये भक्तों ने अपने बच्चों का उपनयन व मुंडन संस्कार संपन्न कराया.
देर शाम तक बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन सहित परिसर में स्थित अन्य मंदिरों के बरामदे पर उपनय, मुंडन व धार्मिक अनुष्ठान कराते भक्तों को देखा गया.
पूरे परिसर में अधिकतर मिथिलांचल से आये भक्तों की भीड़ रही. बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन चल रहे उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नीतीश मिश्र पहुंचे. वे इस संस्कार में अंत तक शामिल रहे.