धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, नवाडीह निवासी रामकृष्ण झा ने जमीन के नाम पर षड़यंत्र कर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के बरो मोहनपुर निवासी राकेश भगत व रूबी देवी समेत अन्य तीन को आरोपित बनाया है. जिक्र है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 10:22 AM

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, नवाडीह निवासी रामकृष्ण झा ने जमीन के नाम पर षड़यंत्र कर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के बरो मोहनपुर निवासी राकेश भगत व रूबी देवी समेत अन्य तीन को आरोपित बनाया है.

जिक्र है कि आरोपितों ने बेलाबगान मुहल्ले में एक जमीन की कीमत 5,81,000 रुपये बता कर 3,81,000 रुपया अग्रिम लिया. बाकी पैसा 31 मार्च तक देने की बात हुई थी. समय बीतने के बाद जमीन का केवाला कराने की बात की गयी तो पांच लाख रुपये की मांग की गयी. इस क्रम में आरोपितों ने जमीन खाली करने की बात कहते हुए जान मारने की धमकी दी. आरोपितों पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version