पुस्तकालय बंद, खराब हो रहीं किताबें

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर रेल कर्मियों के लिये बनाये गये पुस्तकालय नहीं खुलने से रेल कर्मियों को अध्ययन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की ओर से वर्षों पहले जसीडीह स्टेशन पर हरिवंशराय बच्चन पुस्तकालय निर्माण किया गया था. जिससे जसीडीह, बैद्यानाथधाम, देवघर, सिमुलतला, रोहिणी समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 6:51 AM
जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर रेल कर्मियों के लिये बनाये गये पुस्तकालय नहीं खुलने से रेल कर्मियों को अध्ययन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की ओर से वर्षों पहले जसीडीह स्टेशन पर हरिवंशराय बच्चन पुस्तकालय निर्माण किया गया था. जिससे जसीडीह, बैद्यानाथधाम, देवघर, सिमुलतला, रोहिणी समेत कई अन्य स्थानों के रेल कर्मियों को राजभाषा हिंदी को बढ़ावा दिये जाने के लिये पुस्कालय का निर्माण कराया गया था.

सही संचालन नहीं होने से पुस्कालय में रखी किताबों की स्थिती दयनीय हो गयी है. कुछ एक किताबें हैं जिन्हें छूने से फट जा रही हैं. पुस्कालय में करीब साढ़े छह सौ किताबें हैं.

लेकिन विभाग की ओर से उनके रख-रखाव के लिये सिर्फ एक अलमीरा दी गयी है. जिस कारण किताबों का सही से रख-रखाव नहीं हो पर रहा है. रेल कर्मियों का कहना है कि पुस्कालय समय पर नहीं खुलने से किसी भी रेल कर्मी को किताब नहीं मिल पाता है. जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पढ़ने के लिये किताबें बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version