श्रावणी मेले में पुलिस के ठहरने की स्थायी व्यवस्था पर विचार, जलसार में बनेंगे बहुद्देशीय हॉल व गेस्ट हाउस

देवघर: जलसार पार्क की जमीन पर बहुद्देशीय हॉल व गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बाबा मंदिर व आसपास की व्यवस्था पर हुई बैठक के दौरान सीओ को निर्देश दिया. कहा कि बहुद्देशीय हॉल व गेस्ट हाउस निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 8:46 AM
देवघर: जलसार पार्क की जमीन पर बहुद्देशीय हॉल व गेस्ट हाउस का निर्माण होगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बाबा मंदिर व आसपास की व्यवस्था पर हुई बैठक के दौरान सीओ को निर्देश दिया. कहा कि बहुद्देशीय हॉल व गेस्ट हाउस निर्माण के लिए दो एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. निर्णय लिया गया कि नेहरू पार्क की जमीन को जल्द विवादमुक्त कर वहां पार्क बनाया जाएगा. मामले में नगर आयुक्त ने कहा कि पांच सितम्बर को इस पर फैसला आने की उम्मीद है.

इस दौरान नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण व विकल्प में बाजार मूल्य पर जमीन क्रय करने पर विचार किया गया. मंदिर प्रांगण में एक ही जगह पर फूल-पत्ते व पूजा सामग्री बेचने के लिए चिह्नित करने का निर्देश दिया. एसडीओ सुधीर गुप्ता ने श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को संस्कार मंडप से सीधे महिला प्रवेश द्वार के समीप फ्लाई ओवर व रैंप बनाने की सलाह दी.

डीसी ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक में व्यवस्था सुधारने व अनाधिकार प्रवेश पर रोक लगाने का डीटीओ को निर्देश दिया. खोरीपानन-देवघर पथ के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि फरवरी तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. चौपामोड़-हंसडीहा पथ के चैड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा गया. डीसी ने उत्पाद विभाग को निर्देश दिया शराब की दुकानें भादो मेले में भी बंद रहेगी. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को बालू उठाव पर रोकथाम करने में सख्त निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, उपविकास आयुक्त जन्मेजय ठाकुर, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू, डीपीआरओ बीके झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version