गायब कांवरिया की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस

देवघर: कांवर यात्रा के दौरान 19 जुलाई को गायब हुए कांवरिये की तलाश में यूपी के आजमगढ़ जिला अंतर्गत सिधारी थाना की पुलिस देवघर पहुंची. पुलिस टीम के साथ जाफरपुर निवासी गायब कांवरिया दीपक वर्मा उर्फ बबलू के छोटे भाई संजीव कुमार सेठ व चाचा आशीष वर्मा भी थे. यूपी पुलिस की टीम सिधारी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 8:46 AM
देवघर: कांवर यात्रा के दौरान 19 जुलाई को गायब हुए कांवरिये की तलाश में यूपी के आजमगढ़ जिला अंतर्गत सिधारी थाना की पुलिस देवघर पहुंची. पुलिस टीम के साथ जाफरपुर निवासी गायब कांवरिया दीपक वर्मा उर्फ बबलू के छोटे भाई संजीव कुमार सेठ व चाचा आशीष वर्मा भी थे. यूपी पुलिस की टीम सिधारी थाना के एसएसआइ रंजीत सिंह के नेतृत्व में आयी है.

टीम में कांस्टेबुल गोविंद यादव भी शामिल थे. एसएसआइ ने बताया कि दीपक अपने गांव के नौ साथियों के साथ स्कॉर्पियो से कांवर यात्रा में देवघर आया था. इनारावरन में सभी ने 19 जुलाई को साथ में खाया. उसके सभी आठ साथी निकल गये व दीपक वहीं रुक गया था. यहां से सभी घर लौट गये, लेकिन दीपक वापस नहीं लौटा. खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने सिधारी थाना कांड संख्या 214/17 भादवि की धारा 364, 120बी के तहत दीपक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

मामले में उसके साथ कांवर यात्रा में आये साथियों को आरोपित बनाया गया था. दीपक की तलाश के लिए उसके परिजनों के साथ यूपी पुलिस की टीम 18 अगस्त से आयी है. सुल्तानगंज से बाबाधाम व बासुकिनाथ तक हर थाने में पहुंचकर लावारिस लाश की फोटो से मिलान किया, बावजूद अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. यूपी पुलिस की टीम दीपक को खोजने सदर अस्पताल भी गयी थी. यूपी पुलिस टीम ने बताया कि दीपक के मोबाइल का अंतिम लोकेशन मलहरा तक मिला है. उसके बाद कुछ भी नहीं पता चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version