जल्द पूरा करें मोहनपुर, करौं व पालोजोरी में स्टेडियम निर्माण

देवघर: प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का निर्माण कई प्रखंडों में लंबित रहने पर बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में नाराजगी प्रकट की. डीसी ने मोहनपुर, करौं व पालोजोरी में निर्माणाधीन स्टेडियम समेत देवघर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश तकनीकी पदाधिकारियों को दिया. एनआरइपी के अभियंता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 11:48 AM
देवघर: प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का निर्माण कई प्रखंडों में लंबित रहने पर बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में नाराजगी प्रकट की. डीसी ने मोहनपुर, करौं व पालोजोरी में निर्माणाधीन स्टेडियम समेत देवघर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश तकनीकी पदाधिकारियों को दिया.

एनआरइपी के अभियंता को पुनासी बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण 31 अक्टुबर, 2017 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही तपोवन में स्वागत द्वार व निर्मित 25 दुकानों से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर फाइनल बिल भुगतान करने को कहा गया. बैठक के दौरान मधुपुर में बन रहे अनुमंडल कारागार में जलापूर्ति, एप्रोचिंग रोड, बिजली, पाईप लाईन संबंधी समस्याएं आयी तो डीसी ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता इन समस्याओं का शीघ्र निदान कर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. भवन प्रमंडल के अभियंता तो सभी प्रखण्डों में अधिक क्षमता वाले अनाज गोदाम को फाइल करने का निर्देश दिया गया.

योजना की रंगीन तस्वीर के साथ विपत्र जमा करें
बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा एमबी बुक भरा जायेगा, उनका खुद का हस्ताक्षर उस पर होना अनिवार्य है, साथ ही रंगीन फोटो के साथ विपत्र जमा की जायेगी. यदि पांच दिनों के अंदर भुगतान संबंधी फाइल पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा सीधे तौर पर बात कर समस्या का समाधन किया जाये. इस दौरान डीसी विपत्र, अनाबद्ध निधि व कल्याण विभाग की समीक्षा में लंबित कार्यों पर कड़ी मॉनिटरिंग करने को कहा गया,पर्यटन विभाग की समीक्षा में प्रमुख पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

पीडब्लूडी,आरइओ, एनएच की सड़कों की स्थिति अच्छी करने के लिए कार्ययोजना के नुसार कामपूरा करने को कहा गया व इस दौरान जल संसाधन अभियंता को डिस्ट्रिक्ट मिनरल सर्वे की रिपोर्ट के साथ-साथ माइनर व मेजर नदियों का आॅर्डर तैयार कर दस दिनों के अंदर रिपोर्ट विभाग को भेजने का निर्देश दिया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीओ राजीव रंजन समेत संबंधित विभागों के अभियंता थे.

Next Article

Exit mobile version