मिलकर बनायें स्वच्छ गांव कार्यक्रम. पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ, उपायुक्त ने कहा
देवघर : भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीएड कॉलेज मैदान में पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित संकल्प से सिद्धि सेमिनार का उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा व डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिला परिषद, पंचायत समिति प्रमुख व सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्यों ने […]
देवघर : भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बीएड कॉलेज मैदान में पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित संकल्प से सिद्धि सेमिनार का उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा व डीडीसी जन्मेजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिला परिषद, पंचायत समिति प्रमुख व सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्यों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, संप्रदायवाद, गरीबी, गंदगी व बेरोजगारी मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया गया. डीसी ने कहा कि शपथ के साथ देश व समाज को संकल्प लेकर सिद्धि की तरफ ले जाना है.
यदि हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को त्याग कर समाज के हित में कुछ अच्छा करने का संकल्प ले तो संकल्प से सिद्धि हो पाएगी. डीसी ने कहा कि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता पर मिलकर काम करना होगा. तभी एक पूर्ण विकसित गांव बन पायेगा. ग्राम सभा के जरिये पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं. इस दौरान सभी ने शपथ के साथ 2022 तक संपूर्ण विकसित गांव बनाने का संकल्प लिया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, सभी बीडीओ व सीओ समेत जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य थे.