मंटू हत्याकांड: आरोपित की गाड़ी कोडरमा से जब्त
देवघर : कुंडा थानांतर्गत दुर्गापुर निवासी मंसूर उर्फ मंटू अंसारी हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस की छापेमारी टीम ने मंटू हत्याकांड में प्रयुक्त हिरना मुहल्ला निवासी सबीर अंसारी की सफारी गाड़ी को कोडरमा से बरामद कर लाया. पुलिस के अनुसार जब्त की गयी उक्त सफारी गाड़ी में खून के छींटे […]
देवघर : कुंडा थानांतर्गत दुर्गापुर निवासी मंसूर उर्फ मंटू अंसारी हत्याकांड के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस की छापेमारी टीम ने मंटू हत्याकांड में प्रयुक्त हिरना मुहल्ला निवासी सबीर अंसारी की सफारी गाड़ी को कोडरमा से बरामद कर लाया. पुलिस के अनुसार जब्त की गयी उक्त सफारी गाड़ी में खून के छींटे के निशान भी पाये गये हैं.
सफारी गाड़ी को पुलिस की छापेमारी टीम द्वारा सबीर के ससुराल कोडरमा से बरामद कर लाया गया है. सबीर की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. हलांकि दो दिन पूर्व जब पुलिस ने दुर्गापुर गांव के आगे एक भूखंड में बने तहखाने से मृतक की चप्पल व खून लगी प्लास्टिक बरामद कर लाया था, तभी प्रभात खबर ने इस तरफ इशारा किया था.
अब भी पुलिस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. उक्त संदिग्धों में से एक के पूछताछ के आधार पर ही पुलिस की छापेमारी टीम सफारी गाड़ी बरामद करने गयी थी और उसी संदिग्ध से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात में हिरना मुहल्ले में छापेमारी कर दो पिस्तौल-गोली के साथ एक युवक को दबोचा था.