इधर विकास भवन व जिला परिषद के भी सीसीटीवी बंद
देवघर : सुरक्षा व कामकाज पर नजर रखने के लिए विकास भवन व जिला परिषद में भी सीसीटीवी लगाये गये थे, लेकिन अब दोनों सरकारी भवनों से सीसीटीवी व्यवस्था हटा ली गयी है. डेढ़ वर्ष पहले जिप अध्यक्ष समेत कई जिप सदस्यों के पति द्वारा विकास भवन में अनावश्यक आने-जाने के कारण तत्कालीन डीडीसी मीना ठाकुर के निर्देश पर विकास भवन के गेट से लेकर बरामदे व बैठक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इसमें केवल विकास भवन के बैठक कक्ष के सभागार में सीसीटीवी लगी हुई है, शेष अब नहीं चल रहा है. सीसीटीवी हटाने से फिर से यह अव्यवस्था हो गयी है. अब बेरोकटोक पंचायत प्रतिनिधियों के पतियों का हस्तक्षेप होता है.