छात्रावास में मारपीट, चार छात्र घायल
घायल छात्रों ने नगर थाना में दी मारपीट व छिनतई की शिकायत देवघर : नगर थानांतर्गत बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ला स्थित छात्रावास में घुसकर आसपास के कुछ लोगों द्वारा छात्रावास के छात्रों के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में उक्त छात्रावास में रह रहे सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घोरमो निवासी […]
घायल छात्रों ने नगर थाना में दी मारपीट व छिनतई की शिकायत
देवघर : नगर थानांतर्गत बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ला स्थित छात्रावास में घुसकर आसपास के कुछ लोगों द्वारा छात्रावास के छात्रों के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में उक्त छात्रावास में रह रहे सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घोरमो निवासी संतोष कुमार सहित सोनो थाना क्षेत्र के मोहंग निवासी डब्ल्यू वर्मा, सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के पुरेवा निवासी टिंकू कुमार व चकाई निवासी चंदन कुमार घायल हो गये. घटना में दो छात्रों के सिर में चोट लगी. वहीं एक के हाथ टूट गये.
घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची और घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बाद में घायल छात्र अन्य साथियों के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. घटना को लेकर केवाल निवासी रवि कुमार सिंह ने हरवे-हथियार से लैस आरोपितों द्वारा मारपीट करते हुए चार मोबाइल छिनतई करने व साइकिल-कुरसी तोड़ कर क्षतिग्रस्त किये जाने की लिखित शिकायत थाना में दी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.