मांगें नहीं मानी गयी तो होगा आंदोलन

देवघर: झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत कामगारों की बैठक कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. जय किशोर महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्युत कामगारों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सहायक विद्युत अभियंता देवघर को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. ... यूनियन के सदस्यों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 10:16 AM

देवघर: झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले विद्युत कामगारों की बैठक कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. जय किशोर महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्युत कामगारों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सहायक विद्युत अभियंता देवघर को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

यूनियन के सदस्यों ने कहा कि अविलंब समस्याओं का समाधान कराया जाये. वरना श्रमिकों में व्याप्त असंतोष की वजह से संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसकी सारी जवाबदेही आप पदाधिकारियों की होगी. मांगों से संबंधित प्रति विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता देवघर को सौंपा.

बैठक में यूनियन के उप महामंत्री रंजीत कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव रंजीत प्रसाद भदानी, प्रमंडलीय सचिव प्रदीप राम, प्राइवेट बिजली मिस्त्री यूनियन के सचिव महेश कुमार भोला, शाखा सचिव अशोक कुमार, राज कुमार भदानी, मनोज आनंद, मनोज सिंह, जगदेव अहीर, गुलशन कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.