फर्जीवाड़ा कर नौकरी पानेवालों पर गिरी गाज, देवघर में 20 नवनियुक्त सहायक शिक्षक बर्खास्त
देवघर : देवघर के प्रारंभिक विद्यालयों में नवनियुक्त 20 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों पर फर्जी/जाली तरीके से नियुक्त होने का आरोप है. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर ने कार्यालय आदेश जारी कर चिह्नित 20 शिक्षकों […]
देवघर : देवघर के प्रारंभिक विद्यालयों में नवनियुक्त 20 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों पर फर्जी/जाली तरीके से नियुक्त होने का आरोप है. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर ने कार्यालय आदेश जारी कर चिह्नित 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
हटाये गये नवनियुक्त शिक्षकों में छह वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी, पारा शिक्षक के रूप में दो वर्ष की सेवा पूर्ण किये बगैर डीपीइ की डिग्री हासिल कर वाले पांच, बिहार प्रांत से डीपीइ की डिग्री हासिल करने वाले दो, पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए गैर पारा शिक्षक कोटि में आवेदन देने वाला एक, फरजी तरीके से पारा शिक्षक के पद से इस्तीफा देनेवाला एक, विज्ञान संकाय से टेट पास कर कला संकाय में काम करनेवाले दो, डीपीइ की डिग्री हासिल करने के पहले टेट की परीक्षा में उत्तीर्ण करनेवाला एक एवं उर्दू विषय में टेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर भाषा पद पर कार्य करने वाले दो नवनियुक्त शिक्षक शामिल हैं.
शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा में बर्खास्त शिक्षक पवन दास गिरफ्तार
अब तक 57 नवनियुक्त शिक्षक हो चुके हैं बरखास्त : शिक्षक नियुक्ति में फरजीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अबतक देवघर के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित 57 नवनियुक्त शिक्षकों को बरखास्त किया गया है. बरखास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों में 18 का टेट प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था. चार नवनियुक्त शिक्षक ने जहां से शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डिग्री हासिल की थी, उस संस्थान को मान्यता नहीं थी. एक नवनियुक्त का अंक 45 फीसदी से कम था. पारा से गैर पारा कोटि में चयनित 14 शिक्षकों का दावा फरजी था, जबकि 20 शिक्षकों की नियुक्ति फरजी/जाली तरीके से की गयी थी.
बर्खास्त होने वाले शिक्षक और स्कूल
- कुंदन कुमार लश्कर, मध्य विद्यालय बभनगामा, सारठ
- मो आफताब आलम, प्राथमिक विद्यालय बांझी, मोहनपुर
- प्रशांत कुमार, मध्य विद्यालय संतालडीह, सारठ
- कुमकुम, प्राथमिक विद्यालय रूपायडीह, मोहनपुर
- मीनाक्षी, मध्य विद्यालय रामूडीह, देवीपुर
- विद्यानंद महतो, मध्य विद्यालय कोठिया, देवघर
- पुनीता सिन्हा, मध्य विद्यालय चंद्रावती बिलासी, देवघर
- संतोष पांडा, मध्य विद्यालय पंदनिया, मारगोमुंडा
- पिंकी कुमारी, मध्य विद्यालय भैरवा, मधुपुर
- नीलू कुमारी, मध्य विद्यालय चांदपुर, जसीडीह
- जितेंद्र कुमार, मध्य विद्यालय दौंदी, पालोजोरी
- मो असरफ अंसारी, प्राथमिक विद्यालय लखना, मधुपुर
- मो एहतेशाम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर, मधुपुर
- रमेश कुमार रेवानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगदाहा, पालोजोरी
- एकतारूद्दीन शेख, मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी, सोनारायठाढ़ी
- दिलीप पंडित, मध्य विद्यालय चकरमा, मोहनपुर
- मो शहबाज अहमद, मध्य विद्यालय जसीडीह (बालक), जसीडीह
- मो आदिल हुसैन, मध्य विद्यालय सिंधो, मधुपुर
- विद्युत कुमार मानस, मध्य विद्यालय बसकुप्पी, करौं
- मीना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कन्या घोरमारा, मोहनपुर