आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी स्मार्ट कक्षाएं
देवघर : एएस कॉलेज देवघर में बैचलर ऑफ ऑर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जायेगी. इसके लिए चार यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्मार्ट कक्षा में स्मार्ट बोर्ड के अलावा प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि लगाये जायेंगे. विद्यार्थियों के बैठने का भी पूरा इंतजाम किया जायेगा. वर्तमान में […]
देवघर : एएस कॉलेज देवघर में बैचलर ऑफ ऑर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जायेगी. इसके लिए चार यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्मार्ट कक्षा में स्मार्ट बोर्ड के अलावा प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि लगाये जायेंगे. विद्यार्थियों के बैठने का भी पूरा इंतजाम किया जायेगा. वर्तमान में बैचलर ऑफ साइंस के विद्यार्थियों के लिए एक यूनिट स्मार्ट बोर्ड लगाया गया है.
स्मार्ट कक्षा में करीब 35 विद्यार्थियों के बैठने का इंतजाम है. ऑडियो-वीडियो की सुविधा से लैस स्मार्ट कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्राध्यापक भी मौजूद रहते हैं. इसे स्मार्ट क्लासेस काे अत्याधुनिक बनाने के लिए भी कई स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. स्मार्ट क्लासेस का बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद आगे और भी यूनिट स्थापित किये जायेंगे.
‘यूजीसी के गाइड लाइन के हिसाब से कला संकाय के विद्यार्थियों के हित को देखते हुए स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जायेगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी चल रही है. जल्द ही इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.’
– डॉ फणिभूषण यादव, प्राचार्य, एएस कॉलेज देवघर.