लाेक अदालत : 13 मामले िनष्पादित
देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन देवघर में शनिवार को हुआ. जिसके माध्यम से कुल 13 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. मामलों की सुनवाई के लिए दो बेंच बनाये गये थे. जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी व पैनल लॉयर मौजूद थे. जिले […]
देवघर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन देवघर में शनिवार को हुआ. जिसके माध्यम से कुल 13 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. मामलों की सुनवाई के लिए दो बेंच बनाये गये थे. जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी व पैनल लॉयर मौजूद थे.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दर्जनों लोग आये व मुकदमों में सुलह कराने का काम किया. निष्पादित मामलों में वन विभाग, बिजली विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग आदि के थे. एनआइ एक्ट के मामलों का भी निष्पादन किया गया. इस अवसर पर सेशन जज चार लोलार्क दुबे, सेशन जज पांच रवि रंजन, डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा, एसडीजेएम संजय कुमार सिंह, जेएम एबी मिंज, एके मिंज आदि थे.