अनुसंधान: आधार नंबर लेकर साइबर ठग उड़ा रहे पैसे, सात साइबर ठगों की तलाश
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के सात साइबर ठगों की तलाश मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ पुलिस एक साथ कर रही है. लगातार तीसरे दिन एमपी व छत्तीसगढ़ पुलिस की घोरमारा इलाके में छापेमारी की गयी है. साइबर ठग अब वैसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिनका आधार नंबर बैंक खाता से लिंक हो […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के सात साइबर ठगों की तलाश मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ पुलिस एक साथ कर रही है. लगातार तीसरे दिन एमपी व छत्तीसगढ़ पुलिस की घोरमारा इलाके में छापेमारी की गयी है. साइबर ठग अब वैसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिनका आधार नंबर बैंक खाता से लिंक हो चुका है.
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में एक व्यापारी से घोरमारा के साइबर ठग ने फरजी बैंक अधिकारी बनकर उनका आधार नंबर पूछा व पांच लाख रुपये उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया. ठग ने पहले पांच लाख रुपये एक एप्प में ट्रांसफर किया व उसके बाद 10 बार में 50-50 हजार रुपये अपने कार्ड में ट्रांसफर कर लिया. सूत्रों के अनुसार, साइबर ठग ने जिस कार्ड का इस्तेमाल किया है वह कार्ड करमाटांड़ के एक मजदूर के नाम से है. पिछले दो वर्ष के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी घोरमारा से साइबर ठगी के मामले में कई युवकों को गिरफ्तार की था.
जेल से छुटने के बाद अब फिर से साइबर ठग अपने गिरोह को संचालित कर रहा है. इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने सात साइबर ठगों के नामों की सूची मोहनपुर थाना को दी थी. इसमें पान दुकानदार व चौकीदार के पुत्र के नाम भी शामिल थे. एक सप्ताह पहले पुलिस जगतपुर गांव भी गयी थी, जहां साइबर ठगों की ट्रेनिंग कैंप चलने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग निकले थे.