हंगामा: हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत, सड़क पर शव रख किया जाम

सारठ: सड़क दुर्घटना में घायल अनिल बाउरी की शुक्रवार की रात रात इलाज के क्रम में मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर शव रख कर यातायात जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित रहा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता व मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 9:47 AM
सारठ: सड़क दुर्घटना में घायल अनिल बाउरी की शुक्रवार की रात रात इलाज के क्रम में मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सारठ-देवघर मुख्य मार्ग पर शव रख कर यातायात जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित रहा.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता व मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय व मुखिया अनिल राव पहुंचे व परिजनों से बात की. सीओ व एसडीओ से फोन पर बात के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. समाजसेवी अनिल राय ने परिजनों को अपनी तरफ से दस हजार की नकद सहायता दी.
थाना प्रभारी एनडी राय ने ग्रामीणों को अाश्वासन दिया कि प्रक्रिया पूरी करने के बाद पारीवारिक लाभ, विधवा पेंशन व अन्य सरकारी सुविधा दिलायी जायेगी. जिसके बाद ग्रामीण माने व जाम हटाया. थाना प्रभारी, मुखिया अनिल राव व पप्पू चंद ने अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया. उधर, कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी दूरभाष पर परिजनों से बात की व मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान मुखिया अनिल राव, उपमुखिया अभय रवानी, एएसआइ ललन कुमार के अलावा अनिल राय, अब्दुल कलाम, श्रीनारायण राय, पप्पू चंद्र, भोला झा, कारेलाल साह, पिंटू वर्मा, केटु झा आदि थे.
बता दें कि 18 अगस्त को बरमसिया जाने दौरान एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार केला बाउरी व संजय बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थिति चिंताजनक देख कर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स बेहतर इलाज नहीं होने पर दो दिन बाद कुंडा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. 25 अगस्त की रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. संजय का इलाज बंगाल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version