मामला साइबर क्राइम का, दिल्ली व महाराष्ट्र पुलिस का छापा
मधुपुर: साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को महाराष्ट्र के बर्धा जिले की रामनगर व दिल्ली की संसद मार्ग थाने की पुलिस ने मधुपुर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने रामनगर में एक व्यक्ति को बैंक अधिकारी बता कर फोन किया और उससे एटीएम का पिन हासिल […]
मधुपुर: साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को महाराष्ट्र के बर्धा जिले की रामनगर व दिल्ली की संसद मार्ग थाने की पुलिस ने मधुपुर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने रामनगर में एक व्यक्ति को बैंक अधिकारी बता कर फोन किया और उससे एटीएम का पिन हासिल कर खाते से तीन लाख की निकासी कर ली.
घटना को लेकर थाना कांड संख्या 315/16 दर्ज किया गया था. इसी मामले में रामनगर पुलिस के अधिकारी विनोद राउत के नेतृत्व में एक टीम ने पाथरोल व सिमरातरी में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.
हालांकि दोनो पुलिस की पकड़ में नहीं आए. वहीं दूसरा मामला दिल्ली के संसद मार्ग थाना क्षेत्र का है. जहां से अपराधियों ने एटीएम का पिन हासिल कर एक लाख की निकासी कर ली. इस मामले में जिस व्यक्ति के खाते में पैसा भेजा गया है, वह खाता करौं थाना क्षेत्र के चेतनारी के एक व्यक्ति का है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चेतनारी में भी छापेमारी की.