बाबा मंदिर व आसपास बना वाई-फाई जोन
देवघर: बाबा मंदिर आनेवाले भक्तों को अब फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जीओ ने बाबा मंदिर परिसर सहित आसपास के कुछ इलाके में फ्री वाई-फाई सेवा प्रारंभ कर दी है. इंटरनेट की बेहतर कनेक्टीविटी के लिए 55 आधुनिक वाई-फाई मशीन लगाये गये हैं. शुक्रवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में इस […]
देवघर: बाबा मंदिर आनेवाले भक्तों को अब फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जीओ ने बाबा मंदिर परिसर सहित आसपास के कुछ इलाके में फ्री वाई-फाई सेवा प्रारंभ कर दी है. इंटरनेट की बेहतर कनेक्टीविटी के लिए 55 आधुनिक वाई-फाई मशीन लगाये गये हैं. शुक्रवार को मंदिर प्रशासनिक भवन में इस सेवा का उदघाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया.
भक्तों को होगा फायदा : फ्री वाई-फाई सेवा शुरू होने से सबसे अधिक फायदा कतारबद्ध भक्तों को होगी. कतार में जलार्पण के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े भक्त को नेटवर्क की वजह से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
जीओ सिमधारक को अनलिमिटेड डाटा : कंपनी के सेंटर मैनेजर जलज शेखर ने बताया कि बाबा मंदिर में जीओ वाई-फाई की स्पीड 40 एमबीपीएस होगी. इस योजना के तहत जीओ सिमधारकों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गयी है. जीओ के ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा. जबकि अन्य कंपनी के सीम धारकों के लिए यह सीमा प्रतिदिन एक जीबी तय की गयी है. इस अवसर पर इंद्रजीत तिवारी, वेदानंद झा अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
दिशा की बैठक में सांसद ने दिये निर्देश
- पांच बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र -क गठित करने का आदेश
- डहुआजोर से संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार पर प्राथमिकी के निर्देश
- एनपीसीसी के चेयरमैन सहित ठेकेदार पर होगी कार्रवाई