profilePicture

बाजला महिला कॉलेज के वज्र गृह में इवीएम शिफ्ट

देवघरः लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 6:41 AM

देवघरः लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया.

इस दौरान डिसप्ले के जरिए कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि देवघर जिले में 1206 बूथ हैं. जरमुंडी छोड़ अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए रेंडमाइजेशन का काम हो गया. 10 प्रतिशत इवीएम रिजर्व रखा गया है. बैठक में अधिकारी इंदु रानी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय, मनोज कुमार, राजनीति दलों के प्रतनिधि आदि मौजूद थे.

बज्र-गृह में शिफ्ट किया गया इवीएम : चुनाव के मद्देनजर रविवार को मजिस्ट्रेट व अधिकारियों की उपस्थिति में कोषागार से इवीएम ट्रक में लोड किया गया. तीन-चार ट्रक से सभी इवीएम को आरडी बाजला कालेज स्थित बज्र-गृह शिफ्ट किया गया. एक-एक इवीएम को खोलकर उसे जांच करके बॉक्स में भरकर रखा गया है. बाजला कॉलेज में हर विधानसभा की बूथों की संख्या के मुताबिक इसे कतारबद्ध करके रखा जायेगा. 23 अप्रैल को बाजला कालेज से ही बूथों के लिए इवीएम का वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version