राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से चेक अनादरन यानि चेक बाउंस के मामले, बैंक ऋण, मोटरवाहन दुर्घटना, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अर्जन के मामले, बिजली -पानी के मामले, वन विभाग के मामले, राजस्व वाद, दीवानी सुलहनीय मामले आदि की सुनवाई की जायेगी व त्वरित निष्पादन किये जायेंगे.
डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेने व सुलह के आधार पर मामलों के निष्पादन का अनुरोध किया है. इधर डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं से भी सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है.