राष्ट्रीय लोक अदालत नौ सितंबर को

देवघर . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को न्याय सदन में होने जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए पक्षकारों व विभागों को नोटिस भेज दी गयी है. हजारों पक्षकारों को अब तक नोटिस भेजी जा चुकी है. साथ ही न्यायालयों में चल रहे विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 8:59 AM
देवघर . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को न्याय सदन में होने जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए पक्षकारों व विभागों को नोटिस भेज दी गयी है. हजारों पक्षकारों को अब तक नोटिस भेजी जा चुकी है. साथ ही न्यायालयों में चल रहे विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामलों में भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से चेक अनादरन यानि चेक बाउंस के मामले, बैंक ऋण, मोटरवाहन दुर्घटना, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अर्जन के मामले, बिजली -पानी के मामले, वन विभाग के मामले, राजस्व वाद, दीवानी सुलहनीय मामले आदि की सुनवाई की जायेगी व त्वरित निष्पादन किये जायेंगे.

डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेने व सुलह के आधार पर मामलों के निष्पादन का अनुरोध किया है. इधर डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं से भी सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है.

Next Article

Exit mobile version