एक माह से किडनी व लिवर की जांच बंद
देवघर: सदर अस्पताल के पैथोलॉजी का बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर करीब एक माह से खराब पड़ा है. इससे मरीजों का लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, ब्लड शुगर, सोडियम-पोटाशियम व लिपिट प्रोफाइल जांच नहीं हो पा रही है. अस्पताल की ओर से मरीजों को एसआरएल व बाहर की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी में भेजा जा रहा है. बाहर जांच […]
देवघर: सदर अस्पताल के पैथोलॉजी का बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर करीब एक माह से खराब पड़ा है. इससे मरीजों का लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, ब्लड शुगर, सोडियम-पोटाशियम व लिपिट प्रोफाइल जांच नहीं हो पा रही है. अस्पताल की ओर से मरीजों को एसआरएल व बाहर की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी में भेजा जा रहा है. बाहर जांच कराने पर मरीजों को अधिक शुल्क देना पड़ता है.
मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है. जानकारी हो कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिये गरीब तबके के मरीज पहुंचते हैं. पूछे जाने पर पैथोलॉजी विभाग ने बताया कि मामले की मौखिक जानकारी अस्पताल कार्यालय को दी गयी है. अस्पताल कार्यालय ने बताया कि एनालाइजर की मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है.