संताल में वज्रपात से तीन की मौत, दो झुलसे

जसीडीह: दोपहर में शुरू हुई बूंदाबांदी के बीच अचानक वज्रपात होने से थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी सीताराम पंडित (48) की मौत हो गयी. वहीं सीताराम के पिता मोहन पंडित व गांव के चाचा देवेंद्र पंडित भी झुलस गये. इन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:00 AM
जसीडीह: दोपहर में शुरू हुई बूंदाबांदी के बीच अचानक वज्रपात होने से थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी सीताराम पंडित (48) की मौत हो गयी. वहीं सीताराम के पिता मोहन पंडित व गांव के चाचा देवेंद्र पंडित भी झुलस गये. इन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी हो कि घटना के पूर्व कड़ी धूप थी. गांव के समीप मोहन व देवेंद्र मवेशी चरा रहे थे.

उन दोनों के लिए सीताराम दोपहर का भोजन लेकर पहुंचे. इसके बाद वे लोग एक खजूर पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाने लगे व वहीं बगल में सीताराम पत्थर पर बैठ गया. इसी बीच बूंदाबांदी हाेने लगी व जोरों से गर्जन के साथ बिजली कड़की. इस दौरान वज्रपात होने से तीनों वहीं बेहोश हो गये. घटना को देख कर आसपास के लोग आये व तीनों को उठाकर समीप के ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये.

देखते ही सीताराम को मृत घोषित कर दिया गया व उसके पिता-चाचा को होश में लाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी सूचना देवघर सीओ के दी है. मामले की सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआइ संजय कुमार शर्मा व संजय कुमार सिंह पहुंचे. मृतक सीताराम के श्नव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वज्रपात से हुई सीताराम की मौत को लेकर जसीडीह थाना में यूडी कांड दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version