स्वास्थ्य मंत्री ने ड्रग निदेशालय को दिया निर्देश, ब्लड बैंक के लाइसेंस का जल्द होगा नवीकरण

देवघर: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीकरण नहीं होने के मामले को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गंभीरता से लिया है. तीन साल से बिना लाइसेंस के देवघर ब्लड बैंक के संचालन संबंधी समाचार प्रभात खबर में छापने के बाद अखबार की कटिंग को उन्होंने ड्रग निदेशालय भेज दिया है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:14 AM
देवघर: सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीकरण नहीं होने के मामले को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गंभीरता से लिया है. तीन साल से बिना लाइसेंस के देवघर ब्लड बैंक के संचालन संबंधी समाचार प्रभात खबर में छापने के बाद अखबार की कटिंग को उन्होंने ड्रग निदेशालय भेज दिया है.

साथ ही यह निर्देश जारी किया है कि शीघ्र देवघर ब्लड बैंक के लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया पूरी कर प्रमाणपत्र भेजा जाये. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभात खबर से बातचीत में यह जानकारी दी. इधर, खबर छपने के बाद ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर ने लाइसेंस नवीकरण के लिए भेजे गये आवेदन को निकलवाया. पुन: उसकी छायाप्रति ड्रग निदेशालय को भेजकर लाइनअप कराया है.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और लाइसेंस प्रमाण पत्र भी मंगा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version