डीआइ पहुंचे ब्लड बैंक निदेशालय को करेंगे रिपोर्ट

देवघर: ड्रग निदेशालय के निर्देश पर डीआइ प्रणव प्रभात सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे. निरीक्षण के पश्चात वे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता से मिले. लाइसेंस नवीकरण से संबंधित आवेदन की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज लिया. डीआइ ने बताया कि वे इस संबंध में निदेशालय को रिपोर्ट कर शीघ्र लाइसेंस नवीकरण कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 11:29 AM

देवघर: ड्रग निदेशालय के निर्देश पर डीआइ प्रणव प्रभात सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचे. निरीक्षण के पश्चात वे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता से मिले. लाइसेंस नवीकरण से संबंधित आवेदन की छायाप्रति व अन्य दस्तावेज लिया. डीआइ ने बताया कि वे इस संबंध में निदेशालय को रिपोर्ट कर शीघ्र लाइसेंस नवीकरण कराने की दिशा में पहल करेंगे. जानकारी हो कि सदर अस्पताल द्वारा संचालित एकमात्र ब्लड बैंक तीन साल से बिना लाइसेंस के चल रहा है.

ब्लड बैंक का लाइसेंस 04 जुलाई 2014 को ही समाप्त हुआ है. तब से बिना लाइसेंस से ही ब्लड बैंक संचालित है. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता के अनुसार लाइसेंस नवीकरण के लिये आवेदन किया गया है.

उसी आधार पर ब्लड बैंक में खून लेने-देने का कार्य चल रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त ब्लड बैंक का लाइसेंस संख्या जेएच/बीबी/10/2004 है, जो 05 जुलाई 2009 से 04 जुलाई 2014 तक के लिये वैध था. ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा लाइसेंस नवीकरण हेतु आवेदन देने के बाद दो बार संयुक्त निदेशक का विजिट भी हो चुका है. दोनों बार में उनके द्वारा कुछ त्रुटियों में सुधार करने के निर्देश दिये गये थे. अंतिम बार संयुक्त निदेशक की टीम का विजिट श्रावणी मेला के पूर्व हुआ था.

Next Article

Exit mobile version