पुरस्कार का झांसा देकर 10500 रुपये की ठगी

देवघर : तिवारी चौक के समीप रहनेवाले रांची निवासी एक दंपती को पुरस्कार में सफारी गाड़ी देने का झांसा देकर 10,500 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में चंदन मित्रा पत्नी स्वीकृति के साथ मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. स्वीकृति ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनलोगों ने माप-तौल से ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:53 AM

देवघर : तिवारी चौक के समीप रहनेवाले रांची निवासी एक दंपती को पुरस्कार में सफारी गाड़ी देने का झांसा देकर 10,500 रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में चंदन मित्रा पत्नी स्वीकृति के साथ मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. स्वीकृति ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनलोगों ने माप-तौल से ऑनलाइन एक प्रोडक्ट खरीदा था. उस दौरान मोबाइल नंबर की जानकारी दी गयी थी. उसी मोबाइल नंबर पर मापतौल के नाम एक एसएमएस आया और पुरस्कार स्वरूप 12.60 लाख रुपये की सफारी गाड़ी देने की बात कही गयी.

इसके लिए नवीन कुमार के एसबीआइ एकाउंट नंबर 20428816219 में उसे 10,500 रुपये टीडीएस जमा करने को कहा. बताये अनुसार चंदन ने उक्त टीडीएस रकम नवीन के एसबीआइ एकाउंट में जमा कर दिया. पुन: उसे 25,200 रुपये जमा करने कहा गया, तब शंका हुई. गूगल से चेक करने पर पता चला कि पुरस्कार देने की बात फरजी है. इसके बाद पत्नी के साथ चंदन मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version