िबना रजिस्ट्रेशन के चल रहे तीन हजार दोपहिया वाहन

देवघर : जिला परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का काम पिछले एक माह से लंबित है. तकनीकी वजह से अब तक करीब तीन हजार दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन नहीं किया गया है. फिर भी देवघर की सड़कों पर फर्राटेदार तरीके से वाहनों का परिचालन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण वाहनों में नंबर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 4:51 AM

देवघर : जिला परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का काम पिछले एक माह से लंबित है. तकनीकी वजह से अब तक करीब तीन हजार दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन नहीं किया गया है. फिर भी देवघर की सड़कों पर फर्राटेदार तरीके से वाहनों का परिचालन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण वाहनों में नंबर का भी उल्लेख नहीं है.

नतीजा दुर्घटना होने पर बाइक के बारे में नंबर से जानकारी रख पाना मुश्किल हो गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार करीब दो हजार आवेदन एजेंसी के द्वारा तथा करीब एक हजार आवेदन कार्यालय काउंटर के माध्यम से जमा लिया गया है. नियम के तहत एक सप्ताह में रजिस्ट्रेशन कर कार्ड इश्यू करने का प्रावधान है. आवेदनकर्ता रजिस्ट्रेशन व कार्ड इश्यू कराने के लिए हर दिन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है.

तीन सौ से ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों को नहीं किया गया ऑनलाइन : देवघर की सड़कों पर तीन सौ से ज्यादा ऐसे काॅमर्शियल वाहन दौड़ रहे हैं, जिसका विभाग के पास अबतक ऑनलाइन कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसमें ट्रैक्टर, टेलर सहित अन्य बड़े वाहन शामिल हैं. वाहनों की जानकारी ऑनलाइन नहीं किये जाने से विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
सेल डेट व रजिस्ट्रेशन डेट में अंतर बन रही देरी की वजह
बगैर नंबर के फर्राटेदार तरीके से देवघर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं दोपहिया वाहन
दुर्घटना होने पर वाहनों की पहचान करना मुश्किल
डीलर प्वाइंट व विभाग में तालमेल के अभाव में चक्कर लगा रहे हैं वाहन मालिक
डीलर प्वाइंट से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए जो आवेदन प्राप्त हुआ है. उसमें सेल डेट एवं रजिस्ट्रेशन डेट में अंतर आ रहा है. फाइन का मामला बनता है. इसकी जानकारी डीलर प्वाइंट को दे दिया गया है. काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त हुआ है. उसका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
– प्रेमलता मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर

Next Article

Exit mobile version