घर से नकदी-जेवरात ले उड़ा चोर
देवघर : सत्संग नारायण कॉलोनी मुहल्ला निवासी खगेश्वर पंडित के घर से चोरों ने नकदी व जेवरात आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि चोरों ने खगेवर से घर में रखे अटैची से नगद आठ हजार […]
देवघर : सत्संग नारायण कॉलोनी मुहल्ला निवासी खगेश्वर पंडित के घर से चोरों ने नकदी व जेवरात आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि चोरों ने खगेवर से घर में रखे अटैची से नगद आठ हजार रुपया सहित बक्सा तोड़ कर अलग-अलग सात जेवरात की चोरी कर ली. चोरी गयी जेवरात की कीमत गृहस्वामी ने करीब दो लाख रुपये बतायी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.