19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग आश्रम से निकलेगी भव्य शोभा-यात्रा, पहुंचे अनुयायी

देवघर : दो सितंबर को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का शुभागमन दिवस है. श्रीश्री ठाकुर जी के अनुयायी इस दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं. इस विशेष अवसर पर प्रात: 5.29 बजे ठाकुर बंगला परिसर में समवेत प्रार्थना के साथ अर्धांजलि सह प्रणाम की प्रक्रिया होगी. इसके बाद सुबह 7.30 बजे श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री […]

देवघर : दो सितंबर को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का शुभागमन दिवस है. श्रीश्री ठाकुर जी के अनुयायी इस दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं. इस विशेष अवसर पर प्रात: 5.29 बजे ठाकुर बंगला परिसर में समवेत प्रार्थना के साथ अर्धांजलि सह प्रणाम की प्रक्रिया होगी. इसके बाद सुबह 7.30 बजे श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़ मां की प्रतिकृति वाली अष्टधातु की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकलेगी. अनुयायी वंदे पुरुषोतमम् का जयघोष करते हुए शोभा यात्रा में शामिल होंगे.

सत्संग आश्रम से निकल कर शोभा यात्रा पुरनदाहा, सुभाष चौक होते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप पहुंचेगी. जहां श्रीश्री ठाकुर जी व श्रीश्री बड़ मां की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इसके बाद शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस ठाकुर बंगला पहुंचेगी. आश्रम में श्रीश्री ठाकुर व श्रीश्री बड़मां को दही-चूड़ा का भोग लगाया जायेगा. वहीं सुबह 10:15 बजे ठाकुर को अन्न का भोग लगाया जायेगा. इसके पश्चात अनुयायियों के बीच प्रसाद का वितरण प्रारंभ हो जायेगा. दोपहर व रात्रि में आनंद बाजार में प्रसाद का वितरण होगा, जिसकी जिम्मेवारी झारखंड राज्य सत्संग कमेटी को सौंपी गयी है.

सत्संग आश्रम से…
शाम 5.46 बजे पुन: समवेत प्रार्थना : शाम 5.46 बजे ठाकुर बंगला में समवेत प्रार्थना व अमिय जाप का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश भर के अनुयायी शामिल होंगे. संध्या समय सात बजे आलोक सज्जा तथा रात में बंगाल के कलाकारों के द्वारा विचित्रानुष्ठान के तहत प्रस्तुति दी जायेगी.
सत्संग आश्रम बनाये गये हैं दर्जनों भव्य पंडाल
अनुयायियाें के ठहरने के लिए सत्संग में भव्य पंडाल बनाये गये हैं. इसके अलावा शहर के लगभग सभी होटल भर गये हैं. इधर, पूरे सत्संग नगर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है. हजारों की संख्या में पहुंचे ऋत्विकों व अनुयायियों के वाहनों से पूरा क्लब ग्राउंड व आसपास का इलाका भर गया है.
देश भर से पहुंचे अनुयायी
शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल आदि राज्यों से एक लाख से अधिक अनुयायी पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें