मतदान के प्रति किया जागरूक

देवघर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एएस कॉलेज देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-3 के वोलेंटियर द्वारा कॉलेज परिसर से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गयी. डॉ एनके मिश्र, डॉ टीपी सिंह, डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा, प्रो महेश कुमार, प्रो शोभा चरण खवाड़े ने संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया. स्वास्थ्य जागरूकता रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 10:22 AM

देवघर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एएस कॉलेज देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-3 के वोलेंटियर द्वारा कॉलेज परिसर से स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गयी.

डॉ एनके मिश्र, डॉ टीपी सिंह, डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा, प्रो महेश कुमार, प्रो शोभा चरण खवाड़े ने संयुक्त रूप से रैली को रवाना किया. स्वास्थ्य जागरूकता रैली के माध्यम से वोलेंटियर कॉलेज से निकल कर गोद लिये गांव गुगलीडीह पहुंचे तथा लोगों को स्वास्थ्य व मतदान के लिए प्रति जागरूक किया. एनएसएस वोलेंटियर ने कहा कि स्वास्थ्य सही होगा तो मतदान के जरिये सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे. इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ-साथ मतदान के लिए जागरूक होने की जरूरत है.

मौके पर चंचला कुमारी, सावित्री हांसदा, सुधा कुमारी, नीलू कुमार, उत्तम कुमार, बैद्यनाथ दत्ता, परमानंद शर्मा, दीपक कुमार सिंह, जीवन कुमार, मो शाहरुख अंसारी, आशीष विद्यार्थी, अमित विश्वास, छगन पंडित, जीवन कुमार, गुड्डू कुमार, गौतम आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version