बजरंगी ध्वजा व पताके से पटी बाबा नगरी
देवघर: बाबा नगरी में रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर सोमवार को बजरंगबली की विशेष पूजा की जायेगी. शहर के अधिकांश चौक -चौराहों पर बजरंगबली की प्रतिमा अवस्थित है. सभी जगह पूजा को लेकर उत्साह है. मंदिरों के आगे भक्तों के बैठने के लिए पंडाल बनाये गये हैं. मंगलवार को […]
देवघर: बाबा नगरी में रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर सोमवार को बजरंगबली की विशेष पूजा की जायेगी. शहर के अधिकांश चौक -चौराहों पर बजरंगबली की प्रतिमा अवस्थित है. सभी जगह पूजा को लेकर उत्साह है. मंदिरों के आगे भक्तों के बैठने के लिए पंडाल बनाये गये हैं. मंगलवार को पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा.
शहर के शिवगंगा तट स्थित शांति अखाड़ा, शहीद आश्रम रोड के महावीर अखाड़ा, जलसार रोड के महावीर अखाड़ा, बजरंगी चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड, बिलासी महावीर चौक, विलियम्स टाउन, बंपास टाउन, कास्टर टाउन, बरमसिया, पूरनदाहा, सत्संग शंख मोड़, झौंसागढ़ी दु:खी साह रोड, रघुनाथ रोड़, मानसरोवर तट आदि जगहों में रामनवमी पर बजरंगबली की विशेष पूजा की जायेगी. पूजा को सफल बनाने में देर रात्रि तक भक्त जुटे रहे. माथाबांध महावीर सेवक दल के तत्वावधान में रामनवमी पर शोभा यात्र निकाली जायेगी. इसकी तैयारी समिति के शिवशंकर, राजू मठपति, संजय सरेवार, उमाशंकर, सुनील, राकेश, मुकेश, श्याम आदि जुटे हुए हैं.
रघुनाथ रोड स्थित बजरंगबली मंदिर में युवा बजरंग दल के तत्वावधान में लगातार पांचवें साल बजरंगबली की पूजा की जायेगी. इसे सफल बनाने में आशीष कुमार, रवि खवाड़े, सत्यम झा, रवि ठाकुर, बाबा मणि, शुभम भारद्वाज आदि जुटे हुए हैं. न्यू बैद्यनाथ कॉलोनी खोपरोडीह में बजरंगबली का भव्य मंदिर बनेगा. इसे लेकर बैद्यनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में रामनवमी के दिन मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा.