रिमांड पर जूली से दो दिनों तक होती रही पूछताछ

देवघर: सब्जी की पॉलिथीन में छिपा कर मंडल कारा पिस्तौल-गोली पहुंचाने के प्रयास के मामले की आरोपित जूली देवी से रिमांड पर नगर पुलिस दो दिनों तक पूछताछ करती रही. बावजूद पुलिस को कुछ नहीं हासिल हो सका. पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने जूली ने मुंह तक नहीं खोला. पुलिस को पूछताछ में कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 10:23 AM

देवघर: सब्जी की पॉलिथीन में छिपा कर मंडल कारा पिस्तौल-गोली पहुंचाने के प्रयास के मामले की आरोपित जूली देवी से रिमांड पर नगर पुलिस दो दिनों तक पूछताछ करती रही. बावजूद पुलिस को कुछ नहीं हासिल हो सका.

पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने जूली ने मुंह तक नहीं खोला. पुलिस को पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया. बताते चलें कि जूली को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिस्तौल-गोली के साथ मंडल कारा गेट पर दबोचा था. वह सब्जी की पॉलिथीन में हथियार छिपा कर ले जा रही थी. किसने उसे हथियार दिया था और किसे पहुंचाने जा रही थी. यह पुलिस नहीं पता कर सकी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे 24 घंटे तक थाने में रखा किंतु कनफेशनल बयान तक नहीं ले सकी थी.

पुलिस के अनुसार जूली संगीन आपराधिक मामलों में काराधीन बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी राजेश राय की पत्नी है. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिक्र था कि कारा में साजिश के तहत हथियार पहुंचाया जा रहा था. किसी की हत्या हो सकती थी या कोई बंदी भागने का प्रयास करता.

Next Article

Exit mobile version