तैयारी: नगर भाजपा की बैठक में श्रम मंत्री ने कहा, संगठन को बनायें मजबूत
देवघर: होटल नटराज विहार में नगर भाजपा की बैठक सोनाधारी झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से श्रम मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास व निगम की डिप्टी मेयर नीतू देवी मौजूद थे. श्रम मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ग्रास रूट पर पहले संगठन को और मजबूती प्रदान करें. उसके […]
देवघर: होटल नटराज विहार में नगर भाजपा की बैठक सोनाधारी झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से श्रम मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास व निगम की डिप्टी मेयर नीतू देवी मौजूद थे. श्रम मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ग्रास रूट पर पहले संगठन को और मजबूती प्रदान करें.
उसके बाद सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. कार्यकर्ताओं की यह भी जिम्मेदारी है कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे, उसके लिए जागरूकता अभियान चलायें और अपनी भूमिका अदा करें. संगठन जनता और सरकार के बीच एक कड़ी के रूप में काम करें. विधायक ने कहा कि संगठन की मजबूती जरूरी है. अभी से कार्यकर्ता तैयारी में जुट जायें.
डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर भाजपा के कार्यकर्ता सक्रिय होकर जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को पहुंचायें. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, नवल राय, रीता चौरसिया, संतोष उपाध्याय, बाबू सोना श्रृंगारी, प्रज्ञा झा, महिला जिलाध्यक्ष विजया सिंह, गोविंद यादव, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष अभयानंद ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सागर झा, मीना झा, सुमीत आनंद, सचिन सुल्तानिया, नंदन कुमार सिंह,मंत्री जूही राव, प्रशांत सिन्हा, मनीष झा, शिशुपाल पांडेय, अमृता मिश्रा, कोषाध्यक्ष अतुल सिंह, सिंटु जी, पंकज सिंह भदोरिया, राकेश रंजन, नीरज प्रकाश, रोहित सुल्तानिया, रोहित कुमार, प्रमोद साह, सोनू सिंह, अजीत वर्मा, संतोष मोदी, अविनाश व धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.