लाइन होटलों में पुलिस ने की छापेमारी

जसीडीह: जसीडीह बाजार, मानिकपुर, खोरीपानन समेत कई अन्य जगहों के लाइन होटलों में शनिवार की रात जसीडीह पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में हो रही छोटी-बड़ी चोरी व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देर रात विशेष जांच अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने जसीडीह चकाई मोड़, मानिकपुर, खोरीपानन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:16 AM
जसीडीह: जसीडीह बाजार, मानिकपुर, खोरीपानन समेत कई अन्य जगहों के लाइन होटलों में शनिवार की रात जसीडीह पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में हो रही छोटी-बड़ी चोरी व अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देर रात विशेष जांच अभियान चलाया.

इस क्रम में पुलिस ने जसीडीह चकाई मोड़, मानिकपुर, खोरीपानन व कोयरीडीह के लाइन होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध को पकड़ा, जिसे पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया.

पुलिस ने चकाई मोड़ स्थित एक लाइन होटल से सात बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस क्रम में होटल संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version