करमा मनाने से रोका नहीं मानने पर बम मारा

देवघर: सीमावर्ती जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के वनपोखरा गांव में शनिवार देर रात बमबाजी हुई है. घटना में पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. देर रात में ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा घायल जेठा हेंब्रम सहित रेसका बेसरा, गोपाल हेंब्रम, छोटका हेंब्रम व दुला हेंब्रम को बेहतर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:17 AM
देवघर: सीमावर्ती जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के वनपोखरा गांव में शनिवार देर रात बमबाजी हुई है. घटना में पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. देर रात में ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा घायल जेठा हेंब्रम सहित रेसका बेसरा, गोपाल हेंब्रम, छोटका हेंब्रम व दुला हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए भरती करा दिया गया.

सुबह में उक्त सभी घायल अस्पताल से बिना डिस्चार्ज कराये निकल गये. घायलों के अनुसार वे लोग करमा पर्व मना रहे थे. उसी दौरान बगल गांव के अपने ही समुदाय के कुछ लोगों ने आकर विरोध जताया व कहा कि वे लोग दूसरे धर्म के हैं, ऐसे में करमा पर्व नहीं मना सकते. उनलोगों की बात नहीं मानने पर बम से हमला कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version