19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी: दलहन के आयात को सीमित करने से कीमतें बढ़ी दाल महंगी, बिगड़ा बजट

देवघर : एक बार फिर से दाल की कीमतों मे तेजी शुरू हो गयी है. एक पखवारे के अंदर सभी प्रकार के दलहन वस्तुओं में 12 से 13 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो गयी है. मंडी विशेषज्ञों की माने तो कीमतों में आगे पांच से छह रुपये वृद्धि की संभावना है. 10 अगस्त को […]

देवघर : एक बार फिर से दाल की कीमतों मे तेजी शुरू हो गयी है. एक पखवारे के अंदर सभी प्रकार के दलहन वस्तुओं में 12 से 13 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो गयी है. मंडी विशेषज्ञों की माने तो कीमतों में आगे पांच से छह रुपये वृद्धि की संभावना है. 10 अगस्त को खुदरा बाजार में 12 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है.

महज 20 दिनों के अंदर अरहर व मूंग दाल की कीमतें 60 रुपये से बढ़ कर 73 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. वहीं मसूर दाल 43 रुपये से बढ़कर 55 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि चना दाल की कीमतें 70 रुपये की जगह 82 रुपये तक पहुंच गयी है.

दाल की कीमतों में वृद्धि से बेसन व सत्तू में भी तेजी
दलहन की कीमतों में वृद्धि से बाजार में बेसन व सत्तू की कीमतें भी तेज हो गयी है. खासकर दाल के साथ सत्तू व बेसन की कीमतों में वृद्धि से ये खाद्य सामग्री महंगी हो गयी है. सरसों तेल भी महंगा हो गया है.
आयात में कमी से कीमतों में हुई वृद्धि
दलहन की आयात को सरकार ने सीमित कर दिया है. यही कारण है कि सभी प्रकार की दाल की कीमतें बढ़ रही हैं. 20 दिनों के अंदर सभी प्रकार के अरहर, मूंग, मसूर व चना में 12 से 13 रुपये किलो की वृद्धि हो चुकी है.
– मनोज सरावगी, व्यवसायी
सामग्री थोक खुदरा पूर्व की कीमत (रु/किलो)
अरहर 6700 73 60
मसूर 4900 55 43
मूंग 7000 75 60
चना दाल 7800 82 70
बेसन 8500 90 77
सतू 9200 100 86
सरसों तेल 92 1440 1410
चीनी 4250 44 4150
पापड़ (श्रीराम) 165 180 160

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें