13 पैक्सों में होगा अध्यक्ष का चुनाव
देवघर: जिले के 13 पैक्सों में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. चुनाव प्रक्रिया सात सितंबर से 23 अक्तूबर तक चलेगी. चुनाव संचालन पदाधिकारी रुमा झा ने इसकी अधिसूचना जारी की है. पैक्स निर्वाचन नियमावली के तहत इस चुनाव वैसे किसान वोट डाल सकते हैं, जिन्हाेंने 31 मार्च 2017 से पहले 11 रुपये रसीद कटाकर पैक्स […]
देवघर: जिले के 13 पैक्सों में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. चुनाव प्रक्रिया सात सितंबर से 23 अक्तूबर तक चलेगी. चुनाव संचालन पदाधिकारी रुमा झा ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
पैक्स निर्वाचन नियमावली के तहत इस चुनाव वैसे किसान वोट डाल सकते हैं, जिन्हाेंने 31 मार्च 2017 से पहले 11 रुपये रसीद कटाकर पैक्स की सदस्यता ग्रहण की है. अध्यक्ष पद पर जो उम्मीदवारी करेंगे, उनका भी 31 मार्च 2017 से पहले 110 रुपये का पैक्स शेयर होल्डर रहना अनिवार्य है.
मनोज बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, देवघर. राष्ट्रीय अखिल भारतीय मध्य देशीय हलवाई समाज ने देवघर निवासी मनोज प्रसाद बच्चन को सम्मानित किया है. श्री बच्चन को समाज के राष्ट्रीय महामंत्री जमादार प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही समाज के उत्थान के लिए सहयोग की अपील की है.