प्रभात स्टिंग : नौ प्रखंड, नौ रिपोर्टर, नौ स्वास्थ्य केंद्र, समय पर नहीं चलता गांव का अस्पताल
देवघर: प्रभात खबर ने सोमवार को देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की स्टिंग रिपोर्टिंग की. एक साथ नौ प्रखंड, नौ स्वास्थ्य केंद्र, नौ रिपोर्टर, सुबह नौ बजे से दिन 11.30 बजे तक ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग पर लगाये गये. लगभग सभी अस्पतालों में एक जैसी स्थिति दिखी. नर्स तो नर्स, डॉक्टर […]
देवघर: प्रभात खबर ने सोमवार को देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की स्टिंग रिपोर्टिंग की. एक साथ नौ प्रखंड, नौ स्वास्थ्य केंद्र, नौ रिपोर्टर, सुबह नौ बजे से दिन 11.30 बजे तक ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग पर लगाये गये. लगभग सभी अस्पतालों में एक जैसी स्थिति दिखी. नर्स तो नर्स, डॉक्टर और चिकित्सा प्रभारी भी विलंब से अस्पताल पहुंचे.
सीएचसी में तीन से चार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति थी, लेकिन एक से अधिक नहीं मिले. महिला चिकित्सक की आस में गांव की महिलाएं परेशान दिखी. अधिकांश जगहों पर काफी देर तक दवाखाना और एक्स-रे कक्ष भी बंद मिला.
कार्यशैली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गांव के अस्पताल में परचा तक काटने वाला कोई नहीं था, मरीज खुद परचा काट कर डॉक्टर के पास जाते देखे गये. बहरहाल, करोड़ों खर्च कर हर जिले में गांव के अस्पताल का संचालन सरकार कर रही है. लेकिन उनके स्वास्थ्य महकमा के लोग गांव की गरीब जनता के पैसे से अपनी नौकरी नहीं कर रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों को ही बीमार बनाने पर तुले हैं.