मधुपुर, सारठ व सारवां में स्वास्थ्य पखवारा का हुआ शुभारंभ

मधुपुर.अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को जनसंख्या स्थिरता पखवारा का उदघाटन प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ने किया. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सुनील मरांडी ने कहा कि यह कार्यक्रम पांच से 19 सितंबर तक चलेगा. जिसके तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी आदि कराये जायेंगे. कार्यक्रम के तहत 140 पुरुष नसबंदी व 800 महिला बंध्याकरण व 1900 आइयूसीडी पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 10:18 AM

मधुपुर.अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को जनसंख्या स्थिरता पखवारा का उदघाटन प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ने किया. अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सुनील मरांडी ने कहा कि यह कार्यक्रम पांच से 19 सितंबर तक चलेगा.

जिसके तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी आदि कराये जायेंगे. कार्यक्रम के तहत 140 पुरुष नसबंदी व 800 महिला बंध्याकरण व 1900 आइयूसीडी पूरा करने का लक्ष्य जिले को है. जिसके तहत मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 20 पुरुष नसबंदी, 100 महिला बंध्याकरण व 200 आइयूसीडी करने का लक्ष्य दिया गया है.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद महिला बंध्याकरण करने वाले लाभूक को 1400 रुपया व सहिया को 250 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा. पुरुष नसबंदी के लाभुक को 2000 व सहिया को 250 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. मौके पर आलोक रंजन, दामोदर वर्मा, रूपेश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version