अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करें : डीसी

देवघर: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय समिति व मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मनरेगा, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि 194 पंचायतों के सभी गांवों में जितने भी शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 10:20 AM
देवघर: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला समन्वय समिति व मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मनरेगा, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि 194 पंचायतों के सभी गांवों में जितने भी शौचालय स्वीकृत हुए हैं, उन सभी का सर्वे करा कर एमआइएस कराना सुनिश्चित किया जाये. जब तक सभी शौचालयों का एमआइएस नहीं होगा, तब तक इनके निर्माण की वर्तमान स्थिति व अन्य जिलों की तुलना में हमारी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायेगी.

बीडीओ एसएचजी को शौचालय निर्माण में दी गयी राशि व इसके निर्माण कार्य से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगे. निगरानी समिति को मजबूत करें व प्रतिनिधियों सुबह-सुबह भ्रमण कर इसकी जांच करायें. उन्होंने कहा कि योजना की संख्या में वृद्धि लायें व सभी पुराने एवं अधूरे पड़े योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर नयी योजनाओं को स्वीकृत करें. डीबीटी में देवघर राज्य के 24वें स्थान से ऊपर उठ कर 13वें स्थान पर आ गया है, इसमें और प्रगति लायें. पीएम आवास का स्थल निरीक्षण कर पैसा लेकर काम नहीं करने वाले लाभुकों मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव बनायें.

बीडीओ करें आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
डीसी ने सभी बीडीओ को साप्ताहिक भ्रमण की तिथि तय कर प्रत्येक सप्ताह एक-एक विभाग, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस की जांच करें व उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को भेजें. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कहा गया कि स्थापना संबंधी सभी मामले ग्रेच्युटी पेंशन, अनुकम्पा, सेवा सम्पुष्टि प्रमोशन इत्यादि मामले को लंबित नहीं रखें. आरटीआइ व जनसंवाद के मामले का समाधान जल्द से जल्द करायें. बैठक में डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता समेत सभी बीडीओ थे.

Next Article

Exit mobile version