शुभारंभ: सदर अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवारा, विधायक ने कहा, नक्सलवाद से बड़ी समस्या जनसंख्या वृद्धि

देवघर: आगामी 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवारा कार्यक्रम का उदघाटन सदर अस्पताल परिसर में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी समस्या देश के लिये आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार है, उससे बड़ी समस्या आज के दौर में जनसंख्या वृद्धि है. हर साल स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 10:20 AM
देवघर: आगामी 19 सितंबर तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवारा कार्यक्रम का उदघाटन सदर अस्पताल परिसर में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी समस्या देश के लिये आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार है, उससे बड़ी समस्या आज के दौर में जनसंख्या वृद्धि है.
हर साल स्वास्थ्य विभाग पखवारा आयोजित कर लक्ष्य निर्धारित करता है, किंतु उसका असर समाज में देखने को नहीं मिलता है. समाज में लोग बेटी से ज्यादा बेटे को अहमियत देते हैं. बेटे की आस में लोग चार-पांच बच्चे कर लेते हैं. समाज के लोगों को पहले सोच बदलनी होगी, तभी जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा सफल हो सकता है. सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, किंतु समाज के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है. जनसंख्या बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.

जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी स्तर पर परिवार नियोजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. लोग बेझिझक इन सुविधाओं का लाभ लें व कार्यक्रम सफल बनाने में विभाग को सहयोग करें. जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी के लिये पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण व आइसीयूडी का लक्ष्य दिया गया है. इन 15 दिनों के अंदर लक्ष्य प्राप्ति भी करना है. कार्यक्रम को सदर अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर चेतना फुलिन मंच के सदस्यों ने परिवार नियोजन पर आधारित सुख का संदेश नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ मनोज गुप्ता, सदर अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो, रविंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, संजय कुमार, आरिफ हैदर व अन्य भी मौजूद थे.