इसी दूध से अहले सुबह सर्व प्रथम बाबा भोले नाथ का दुग्धाभिषेक होता है. इस संबंध में परिवार के संतोष यादव ने पूछने पर बताया कि परंपरा को छह पुश्त से निभाया जा रहा है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पालवाले की गाय के दूध से होता है बाबा का पहला अभिषेक
Advertisement
देवघर: बाबा भोले के दरबार में हर भक्त यही मनोकामना लेकर आता है कि बाबा की कृपा उस पर सदा बनी रहे. बाबा की सरकारी पूजा में हर दिन सेवा की कृपा किसी खास पर ही होती है. देवघर बजरंगी चौक के निकट गाय का व्यापार करने वाला ‘पाल वाला परिवार’ स्व भजमन यादव के […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
देवघर: बाबा भोले के दरबार में हर भक्त यही मनोकामना लेकर आता है कि बाबा की कृपा उस पर सदा बनी रहे. बाबा की सरकारी पूजा में हर दिन सेवा की कृपा किसी खास पर ही होती है. देवघर बजरंगी चौक के निकट गाय का व्यापार करने वाला ‘पाल वाला परिवार’ स्व भजमन यादव के परिवार की ओर से हर सरकारी पूजा में एक लोटा दूध करीब डेढ़ सौ वर्षों से भेजा जाता है.
पहले परिवार की ओर से गंगाजल चढ़ाने की थी परंपरा : पहले इस परिवार से हर दिन गंगाजल चढ़ाने की परंपरा थी. उसके बाद परिवार के लोगों को लगा कि बाबा को अति प्रिय दूध चढ़ाना चाहिए. तत्कालीन सरदार पंडा से हर दिन पाल की ओर से आने वाले दूध से बाबा भोले का दुग्धाभिषेक करने की अनुमति मांगी गयी. सरदार पंडा की अनुमति के बाद से आज तक इस परंपरा को पूरी निष्ठा के साथ निभाया जा रहा है.एक समय इस परिवार की माली स्थित काफी खराब हो गयी थी. परिवार के लोगों ने जानकार पंडित से संपर्क कर मार्गदर्शन मांगा. पंडित जी ने मंदिर में जर्सी की जगह देसी गाय का दूध देने की सलाह दी. उसी समय पाल में बाबा भोले के नाम से दो देसी गायें मंगायी गयीं. उसी गाय के दूध को मंदिर भेजा जाने लगा. तब बाबा की कृपा से परिवार की माली स्थिति में सुधार होने लगा. आज परिवार के सभी लोग सुखी संपन्न है. बैंकों से लेकर प्रतिष्ठित संस्थानों में बड़े ओहदे पर हैं.
परिवार के सदस्य ही ले जाते हैं दूध : अहले सुबह तीन बजे सर्दी, बरसात चाहे गर्मी कोई भी मौसम हो, समय पर परिवार के लोग लोटा में दूध लेकर मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर जाने वाले मुख्य रूप से गोपाल यादव, ज्योति यादव, संतोष यादव, मुकेश यादव, राम भूषण यादव, मदन मोहन यादव आदि सभी लोग बारी-बारी से मंदिर जाते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement