ओड़िशा पुलिस के साथ हाथापाई, एक गिरफ्तार
मारगोमुंडा : साइबर अारोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम के साथ आरोपित के घरवाले उलझ पड़े और विरोध करते हुए हाथापाई कर दी. ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले अंतर्गत पिरतौल थाना में कांड संख्या 273/17 के तहत 35 हजार साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. साइबर आरोपित ने खुद को बैंक प्रबंधक बता कर […]
मारगोमुंडा : साइबर अारोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम के साथ आरोपित के घरवाले उलझ पड़े और विरोध करते हुए हाथापाई कर दी. ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले अंतर्गत पिरतौल थाना में कांड संख्या 273/17 के तहत 35 हजार साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. साइबर आरोपित ने खुद को बैंक प्रबंधक बता कर एक व्यक्ति से एटीएम का पिन नंबर हासिल कर रुपये की निकासी कर ली थी.
अनुसंधान के क्रम में उक्त मामले में मारगोमुंडा निवासी धीरज गुप्ता की संलिप्तता पायी गयी. जिसके बाद पिरतौल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बलराम नायक समेत छह सदस्यीय टीम मारगोमुंडा पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मारगोमुंडा निवासी धीरज गुप्ता के घर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान धीरज के घरवालों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. इसी दौरान ओड़िशा पुलिस से लोग हाथापाई करने लगे. पुलिस किसी तरह धीरज व उसके पिता राजन साह को पकड़ कर थाना ले आयी.
ओड़िशा पुलिस साइबर अपराध के मामले में धीरज को अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी. पुलिस पर हाथापाई करने के आरोप में मारगोमुंडा थाना में एक मामला दर्ज किया जा रहा है. जिसमें धीरज के पिता राजन साह को हिरासत में लिया गया है.
ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिला अंतर्गत पिरतौल थाना में मामला दर्ज
धीरज गुप्ता की पायी गयी थी संलिप्तता
पुलिस दर्ज करेगी अलग-अलग प्राथमिकी
ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया धीरज, पिता राजन साह भी हिरासत में
कहते हैं एसडीपीओ
ओड़िशा पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से मारगोमुंडा में साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान आरोपित व उसके घरवालों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस के साथ हाथापाई की. मारगोमुंडा थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ